Yoo India app क्या है? इसे कैसे downalod करें?

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Yoo India app क्या है? इसे कैसे downalod करें? आज के समय मे शॉर्ट विडियो मेकिंग app का users के द्वारा बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है और इसीलिए शॉर्ट विडियो कैटेगरी मे कई apps play store पर लॉंच होती रहती है और ये apps टिकटोक जैसी app को टक्कर देने के लिए लॉंच की जाती है yoo india app भी इसी प्रकार की एक app है आज हम इसके बारे मे जानेंगे।

जैसा की आप सभी जानते हैं short video बनाने वाली app के अंतर्गत Tiktok app काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था लेकिन कुछ सुरक्षा कारणो से इस एप को भारत मे बैन कर दिया गया और इसके बाद लोग इसी प्रकार की किसी भारतीय एप को तलाश करने लगे ऐसे मे कई लोग yoo india का इस्तेमाल भी कर रहे हैं और यह एप कई लोगों को पसंद भी आ रही है। यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके बारे मे आपको समझ लेना चाहिए।

Yoo India app क्या है इसे कैसे downalod करें

 

Yoo India app review in Hindi

India मे short video app का इस्तेमाल करने वाले users की बहुत बड़ी संख्या है और इसी कारण यहाँ Tiktok काफी ज्यादा पोपुलर हुआ था लेकिन इसके बैन होने के बाद चाइना की अन्य app भी इंडियन मार्केट मे  लॉंच की गयी लेकिन कई users केवल इंडिया की app का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ऐसे मे यदि आप टिकटोक की तरह किसी इंडियन शॉर्ट विडियो मेकिंग app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Yoo india app का उपयोग कर सकते हैं आइये इसके बारे मे समझ लें।

Yoo india app क्या है?

यह एक प्रकार की short video app है जो की बिलकुल टिकटोक की तरह काम करती है यहाँ आप short video बना सकते हैं और लोगों के बीच share कर सकते हैं और साथ ही आप अपने मनोरंजन के लिए अन्य लोगों के videos भी वॉच कर सकते हैं। हालाकी यह एप अभी न्यू है इसलिए इसमे कुछ जरूरी updates होने बाकी है फिर भी यह एप काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुयी है और इस एप को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार download किया जा चुका है।

Yoo India app कैसे download करें?

यदि आप इस कमाल के टिकटोक जैसे दिखने वाले इंडियन एप को download करना चाहते हैं तो इसे आप गूगल के Play store से download कर सकते हैं detail मे समझने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें।

Yoo India app क्या है इसे कैसे downalod करें

 

Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें

Step 2. अब आप प्ले स्टोर के search box मे yoo india app लिखकर सर्च करें

Step 3. अब आपको इस एप का interface दिखाई देगा जहां से आप इसे अपने मोबाइल मे download करें

Step 4. Download होने पर आप इस एप को अपने मोबाइल मे जरूरी पर्मिशन देकर इन्स्टाल करें

Step 5. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इस एप को दी गई steps को फॉलो कर download कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।

Yoo india app के features

इस एप को काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसका कारण है इसके कुछ खास फीचर्स यदि आप भी इस एप को उसे करना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे मे जानना चाहिए। तो चलिये कुछ पॉइंट्स की मदद से हम इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं।

इस एप का user interface काफी हद तक ठीक है और इसे देखकर एक टिकटोक की तरह ही लगता है

यह एक इंडियन एप है इसलिए कई लोगो के लिए यह प्लस पॉइंट है जो इंडिया के एप को use करना पसंद करते हैं

इस एप मे आपको विडियो बनाने के लिए कई प्रकार के आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं

इस एप मे आपको lip sync के लिए कई प्रकार के sound मिलते हैं

इस एप मे आपको 15 से लेकर 60 सेकेंड तक का शॉर्ट विडियो बनाने का ऑप्शन मिलता है।

इस प्रकार से आप इस इंडियन टिकटोक एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऊपर दी गयी जानकरी को पढ़कर समझ सकते हैं यह एप आपके लिए है या नहीं। शॉर्ट विडियो कैटेगरी मे कई सारी aaps उपलब्ध है इस लिए अब users के सामने कई प्रकार के option है यहाँ आपको इस post के माध्यम से yoo india app की जानकरी दी गई है।

उपरोक्त जानकरी को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे Yoo India app क्या है? इसे कैसे downalod करें? यदि आप short विडियो एप के शौकीन है तो आपने जरूर टिकटोक या इससे संबन्धित अन्य एप का इस्तेमाल किया होगा लेकिन yoo india भी इस category मे काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाला app है आप चाहे तो इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकरी आपको पसंद आई होगी सवाल या सुझाव के लिए आप हमे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top